यदि मै चित्रकार होता......अपने शब्दो मे लिखिए।
Answers
Answered by
74
यदि मैं चित्रकार होता तो देश एवं समाज के असली रूप अपने चित्रों के माध्यम से दर्शाता ताकि लोगों को पता चले कि वह कैसे समाज में रह रहे हैं।
चित्रकार समाज के यथार्थ को अपने चित्रों में दिखाता है क्योंकि वह ही उसका धर्म है।
Answered by
44
यदि मैं चित्रकार होता तो मैं तरह-तरह के चित्र बनाता I मैं अपने चित्र मैं उन सब चीजों को संकलित करता जो इस दुनिया में मौजूद है I चित्र में रंग बिरंगे रंगों को भरता और अपनी चित्रकारी से सबसे सबका मन मोह लेता I मैं अपने चित्रों की मदद से अनकही कहानियाँ बयां करता I अगर मैं चित्रकार होता तो लोग मुझ से आशा करते हैं कि मैं उनके लिए चित्रकारी करूं और ऐसा करने से मुझे अत्यंत ख़ुशी होती I
Similar questions