History, asked by anshsingh8854, 9 months ago

यदि मैं डॉक्टर होता अनुच्छेद​

Answers

Answered by parasharpraveen244
12

Answer:

आज के आधुनिक युग में बहुत ही कम डॉक्टर हैं जो अपने उत्तरदायित्व को ईमानदारी से निभाते हैं। ज्यादातर डॉक्टर तो बस अधिक से अधिक पैसा कमाने की चाहत रखते हैं। यह भी सच है कि डॉक्टर के पास कोई नहीं जाना चाहता, पर हर साल कभी न कभी ऐसा दिन आ ही जाता है कि लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।

जब मैं छोटा था तो मेरे घर के सदस्य माता पिता और भाई बहन सोचते थे कि मैं डॉक्टर बनूंगा, पर आज मैं दूसरे पेशे में हूं। इसके बावजूद भी मैं जब डॉक्टर के पैसे के बारे में सोचता हूं तो मेरे मन में एक प्रश्न उठता है “यदि मैं डॉक्टर होता तो क्या होता”। इसी बिंदु मैं आप लोगों के सामने एक अच्छा निबंध प्रस्तुत करूँगा “यदि मैं डॉक्टर होता”बहुत से डाक्टर ऐसे होते हैं कि जब तक उनका क्लीनिक अच्छी तरह नहीं चलता वह लोगों का अच्छा उपचार करते हैं। समय लेकर मरीजो की जांच करते हैं और दवा लिखते हैं। पर जैसे ही उनका क्लिनिक ज्यादा चलने लगता है वह अपने काम में लापरवाही दिखाने लगते हैं।

Similar questions