Hindi, asked by dharyamunjal2006, 2 months ago

यदि मै पैन होता लघुकथा लिखिए​

Answers

Answered by aartikoli547
2

Answer:

यदि मैं पेन होती तो बहुत ही सौभाग्यशाली होती ! मैं ज्यादा तो यही प्रयास करती कि मैं बहुत सुंदर मैं अच्छा लिख सकूं ! मैं ऐसा लिखती कि दुनिया देखती रह जाती ! लिखते लिखते मैं इस दुनिया को ही बदल देती ! लेखक को पेन बहुत पसंद होता है ! पेन लेखकों का हथियार है जिससे वे इतिहास बना सकते हैं। कलम रचनात्मक है जबकि तलवार विनाशकारी है। एक कलम में विज्ञान, गणित, भूगोल, आदि से संबंधित उपन्यास, कविता, भावनात्मक कहानियां, तथ्य और आंकड़े लिखने की क्षमता है। कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल के लिए पुस्तकें पढ़ कर और ज्ञान प्राप्त करके आनंद और शांति हासिल कर सकता हैं। शिक्षक को भी पहन बहुत पसंद होता है ! शिक्षक को ज्यादातर लाल पहन बहुत पसंद होता है ! दुनिया की सारी विद्यार्थी ज्यादातर नीले पेन का इस्तेमाल करते हैं, उत्तर लिखने के लिए और काल पेन प्रश्न लिखने के लिए ! पेन में भी बहुत किस्मों के होते हैं ! मैं पेन हूं इसलिए मुझे अपने आप पर गर्व है कि मैं दूसरों के लिए इतना महत्व रखता हूं !

धन्यवाद !

Similar questions