यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध
Answers
यदि मैं भारत की प्रधानमंत्री होती तो देश को विश्व की महाशक्ति बनाने के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें सही ढंग से कार्यान्वित करता. देश के किसान, मजदूर को समर्थ बनाएं बिना कोई भी देश विकसित नहीं बन सकता है. अतः मैं भारत के निम्न एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार के अवसर देता तथा उन्हें अपने व्यवसायिक कार्यों में आने वाली रुकावटों को दूर कर समर्थ बनाने में योगदान देती.मेरे लिए देश की प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे पहले जरुरी है कि मेरी पार्टी मुझे अपना प्रधानमंत्री का उम्मीद वार बनाए साथ ही मैं देश के मतदाताओं के समक्ष हमारी पार्टी का ऐसा घोषणा पत्र प्रस्तुत करू जिसमें वे वायदे हो जो आम आदमी के जीवन से जुड़े हो, आमजन के भावनात्मक जुड़ाव के लिए उनके दुःख दर्द को समझकर उन्हें दूर करने के व्यक्तिगत प्रयास भी करने होंगे.
चुनावों में बहुमत प्राप्त दल का नेता प्रधानमंत्री चुना जाता हैं. जो अपने मंत्रिमंडल और समस्त कार्यपालिका एवं व्यवस्थापिका में समन्वय स्थापित कर जन कल्याण के कार्य करता हैं. हमारे देश में आज भी सरकार के इन अंगों के बीच सामजस्य का अभाव देखा जाता हैं जिससे प्रत्यक्ष रूप से आमजन परेशान होता हैं उनके लिए विकास की योजनाएं व कार्य अफसरशाही तंत्र में लटक कर रह जाते हैं.
जिस तरह भारतीय संस्कृति और संस्कारों का तेजी से लोप हो रहा हैं हमारे लिए जितना जरुरी विकास और अन्य आवश्यकताएं है उससे कही अधिक जरुरी हमारी पहचान को बचाएं रखना भी हैं. यदि मैं प्रधानमंत्री होती तो भारतीय संस्कृति पर गर्व करने वाली भावनाओं को जन जन में भरने के लिए बहुआयामी प्रयास करती तथा देश विदेश में रह रहे भारतीयों के बीच इसे पुनर्जीवित करने का प्रयास करती.