Hindi, asked by nandhavishavdee1621, 1 year ago

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता

Answers

Answered by bhatiamona
34

Answer:

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो रात कभी भी नहीं होती | हर समय काम में ही व्यस्त रहता | बिना रात के सोना भी संभब नहीं हो पाता | खाने पीने के सामान के लिए धरती पर कभी कभी भ्रमण पर आता | हर समय चाँद तारों के बीच रहता |  

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मैं धरती पर रहने वालों के लिए एक एलियन होता | जब कभी भी यहाँ आता लोग मुझे देखने के लिए एकत्रित हो जाते | यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मैं हवा में घूमने का आनंद लेता |  

Answered by Anonymous
24

Answer:

मेरा घर अंतरिक्ष में होता

तो मैं इतना प्रफुल्लित होता जिसका अंदाजा कोई ना लगा पाता । मैं चांद तारों के बीच घूम रहा होता । कभी इस ग्रह तो कभी उस ग्रह सभी ग्रह का भ्रमण करता । कभी धरती के चांद पर जाता तो कभी शनि के इतने सारे चांद का भ्रमण करता।

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मैं धरती वासियों के लिए एक एलियन होता । मैं जब धरती पर कभी कभी खाना लेने आता और जरूरी सामान लेने आता, तो लोग मुझे देखने के लिए एकत्रित हो जाते।

जैसे कोई एलियन आया हो , लोग देख कर हैरान हो जाते कि यह धरती पर क्यों नहीं रहता।

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मुझे सोने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ती क्योंकि अंतरिक्ष में कभी रात नहीं होती । वहां सूरज की रोशनी हमेशा मेरे घर पर पढ़ती रहती , जिससे सोने में बहुत तकलीफ होती।

Similar questions