यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता निबंध लेखन
Answers
Answer:
काश, मेरा घर अंतरिक्ष में होता. यदि सच में मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो कितना अच्छा होता। जो आसमान को दूर से देखा करते हैं, हम उसकी खूब सैर करते। ... हम अंतरिक्ष से अपनी सुंदर धरती को देखते।
Explanation:
अगर मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो वह अस्थाई रूप से टहल रहा होता उसकी कोई अपनी एक स्थाई जगह नहीं होती। आस पास जो उल्कापिंड होगें शायद वह मेरे घर के चारों ओर से आकर उस पर टक्कर मार रहे होते क्या पता सूर्य की किरण कभी मेरे घर तक पहुंच पाती है नहीं आ स्थाई रूप से होने के कारण पता नहीं वह कहां कहां चला जाता है कभी वापिस कभी पृथ्वी के आस पास भी आता या नहीं । और अगर मैं चाहता कि मेरा घर स्थाई रूप से एक ही जगह पर रहे तो मुझे ना जाने किन किन टेक्नोलॉजी की अवस्था पड़ती उन टेक्नोलॉजी की जो मैंने कभी देखी और ना ही कभी सुनी हां जो काल्पनिक मूवी में दिखाई देती हैं शायद उनकी जरूरत होती।