Hindi, asked by IshaTote, 5 months ago

- 'यदि मैं साइकिल होता' इस विषय पर 80-100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by shaily75
2

Answer:

प्रस्तावना:

साइकिल का आविष्कार फ्राँस में हुआ था । पुरानी साइकिल आज की साइकिल से एकदम भिन्न किस्म की थी । आज की साइकिल में दो पैडल होते है, आगे-पीछे के पहियों को रोकने के ब्रेक का एक जोड़ा तथा एक हैंडिल होता है ।

उसके ठोस टायरों के स्थान पर आज रबड़ के टायर और ट्‌यूब होते हैं । ट्‌यूब में हवा भर कर साइकिल चलाई जाती है । साइकिल सवार दोनों पैरों से पैड़ल चलाता है और उसी से साइकिल के पहिये चलते है । जब कभी साइकिल सवार साइकिल को रोकना चाहता है, वह ब्रेक लगा देता है और पैड़ल चलाना बन्द कर देता है । ऐसा होते ही साइकिल एकदम रुक जाती है । हैंडिल की मदद से हम साइकिल को दायें या बायें मोड़ सकते है । इस प्रकार हम साइकिल से किसी भी दिशा में सैर कर सकते हैं ।

साइकिल चलाने के लाभ:

हम अपनी साइकिल से जब भी चाहें, अपने गंतव्य स्थान की यात्रा पर जा सकते है । साइकिल पक्की सड़कों पर बड़ी आसानी से कम मेहनत में चलती है, लेकिन इसके लिए सडक की विशेष आवश्यकता नहीं पड़ती । इससे गाँव की पगडंडी व संकरी गलियों में भी यात्रा की जा सकती है ।

साइकिल की यात्रा से हमारी अच्छी-खासी कसरत हो जाती है । शुद्ध हवा में साँस लेकर हमारे फेफड़े पुष्ट होते हैं । हम चारों ओर के मनोहरी दृश्य देखते हुए यात्रा करते हैं । नए-नए दृश्यों से हमारा मनोरंजन भी होता है । हमें बड़े ध्यान से साइकिल चलानी पडती है । ऐसा करने में हम जीवन की कठिनाइयाँ भूल जाते हैं ।

hope it helped uu ☺️.. Please mark me brainliest ❤️...follow me also

Similar questions