यदि में शिक्षक होता
Answers
किसी भी समाज में अध्यापक का बहुत महत्त्व होता है । अध्यापक समाज की नयी पीढ़ी को शिक्षित करता है । यह एक अध्यापक की योग्यता पर बहुत निर्भर करता है कि उसके छात्र भविष्य में देश के योग्य नागरिक बनते हैं या नहीं । अध्यापक अपनी बुद्धिमत्ता से छात्रों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है ।
सरल शिक्षा-पद्धति के द्वारा वह छात्रों को रोचक ढंग से पढाता है और इस प्रकार पढ़ाई छात्रों को बोझ नहीं लगती, बल्कि वे पढ़ाई में स्वेच्छा से रुचि लेते हैं । दूसरी ओर अपने कर्तव्य का पालन न करने वाले अध्यापक अपने छात्रों पर ध्यान नहीं देते और अध्यापकों की लापरवाही के कारण ऐसे छात्रों का भविष्य अनिश्चित हो जाता है ।
वास्तव में किसी भी समाज एवं देश के विकास में अध्यापक का बहुत बड़ा योगदान होता है । अध्यापक होना गौरव की बात मानी जाती है । इसी कारण मैं प्राय : अध्यापक बनने का विचार करता हूँ, ताकि अध्यापक के रूप में आदर्श स्थापित कर सकूँ ।
आज धन की लालसा में कछ अध्यापक अपने कर्तव्य से विमुख हो गए हैं । वे छात्रों को शिक्षित करने पर अधिक ध्यान नहीं देते बल्कि विभिन्न स्रोतों से धन अर्जित करने के प्रयास करते रहते हैं । ऐसे अध्यापक विद्यालय में केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आते हैं । वे कक्षा में छात्रों को नाम मात्र को पढ़ाते हैं और उन्हें अपने घर ट्यूशन लेने के लिए बुलाते हैं ।