Math, asked by satyamm8, 1 year ago

यदि मिटाने वाली रबड़ों के भाव में 25% कमी हो जाये, तो कोई
व्यक्ति एक रुपये में 2 रबड़ और अधिक खरीद सकता है. Rs.1
में प्राप्त रबड़ों की संख्या कितनी है ?​

Answers

Answered by mad210218
7

दी गयी सूचना :

रबड़ो के भाव मे कमी = 25%

तब 1 रुपए मे 2 रबड़ अधिक आए।

ज्ञात करे :

1 रुपये मे रबडो की संख्या

उत्तर :

दी गयी सूचना के अनुसार :

माना की पहले 1 रुपये मे मिलने वाली रबड़ की संख्या थी = x

तो इसी प्रकार 1 रुपये अगर कुल मूल्य अर्थार्थ 100% हुआ।

तो 100% मे मिलने वाले रबड़ की संख्या = x

तो 1% मे मिलने वाले रबड़ की संख्या :

 \frac{x}{100}

दी गयी सूचना के अनुसार अगर 25% कमी हुई तो,

जितने रबड़ पहले 100% मे मिलता था वो अब

100% - 25% = 75% रुपयो मे ही मिल जाता है।

मतलब नई कीमत के हिसाब से

अब 75 पैसो मे मिलने वाले रबड़ की संख्या = x

और 1 रुपये मे अब पहले से 2 ज्यादा रबड़ मिल जाते है।

इस हिसाब से

75% = x रबड़

100% = x + 2 रबड़

दोनो संख्याओं को घटाने पर :

25% = 2 रबड़

इसलिए 100% :

 \frac{2 \times 100}{25}  =  \frac{200}{25}  = 8

मतलब 100% यानी 1 रुपये मे मिलने वाले रबड़ की संख्या = 8

Answered by tarlok042
0

Answer:

माना वास्तविक भाग ₹1 की x हैं.

घटा भाव : ₹(1x75/100) की x अर्थात् ₹ =3/4की x.

अंत:₹ 1 की 4/3x

.'. 4x/3-x=2 ⇒ 4x-3x = 6 ⇒x = 6.

अत: ₹1 में 6 रबड़ खरीदी जा सकती है

Similar questions