यदि मै तितली होती तो पर निबंध
Answers
Answer:
अगर मैं तितली होती तो कितना अच्छा होता मैं आसमान में खूब विचरण करती और मेरे रंगीन पंख हर किसी को भाते, मुझे कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ती.मनुष्य को देखें तो वह रंगीन कपड़े पहनता है लेकिन मुझे कपड़े पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि मुझे प्रकृति ने पहले से ही सुंदरता प्रदान की है मैं तितली होती तो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर आती जाती और हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करती. मैं हमेशा खुश रहती मैं दूसरों की मदद करती और पेड़ पौधों पर बैठना मुझे पसंद आता.फूलों पर बैठना मुझे पसंद आता मैं मनुष्य के आसपास विचरण करना बेहद पसंद करती. अगर मैं तितली होती तो मैं कई बड़े-बड़े शहरों में घूमती और हमेशा खुश रहती और दूसरों को खुश रखने का प्रयास करती.मैं छोटी सी होती जो कहीं पर भी किधर भी अंदर चली जाती वास्तव में मैं तितली होती तो मैं हमेशा खुश रहती और दूसरों को भी अपने कृत्यों से खुश रखती.
Explanation:
I hope it helps you ☺️
please make me as Brainliest
Answer:
अगर मैं तितली होती तो बहुत खूबसूरत होती । रंगीले कपड़ों से पोशाक बनानी नहीं पड़ती। गगन में उड़ती फिरती । मुश्किलसी पढ़ाइयाँ करनी नहीं पड़ती । खुशबूदार बगीचों की फूलों के बीच में रहती। मीठी मीठी "हनी" (honey) कोमल फूलों से प्यार से पीती । अपने आप सब काम कर लेती ।
एक सुंदर पौधे पर अपना घर बसा लेती। उस में टीवी, मोबाइल का इंतजाम करती। अच्छी सी मानव लड़की से दोस्ती करती। सरीसृप जन्तु , छिपकलियों से दूर रहती। दुनिया देखने निकाल जाती। रष्या , अमेरिका, जापान, सिंगापूर, इंग्लंड, फ्रांस, स्विट्जरलांड़ , हिमालय, आस्ट्रेलिया, दुबई, जेर्मनी, केनडा, हवाई द्वीप का पर्याटन करती। बड़े होने के बाद शादी कर लेती।
तितलियों की रानी बनती । सबका भलाई करती । सब दिशाओं में खुशी फैलाती । मानव को बोलती कि प्रदूषण ना फैलाओ । हम वनचरों का खयाल रखो। पेड़ों पौधों का नष्ट ना करो । अच्छे आदमी बनो। क्या तुमने कभी एक बुरी तितली के बारे में सुना है क्या ? फिर बुरे आदमी क्यों बने?
Explanation: