Hindi, asked by vuppalarushikesh, 7 months ago

यदि मेधा दीदी के विवाह की घटनाएँ डायरी में लिखती, तो क्या लिखती? सोच कर लिखिए।​

Answers

Answered by manishamarmat2441
0

Answer:

vah likhati ki meri shaadi in in se Hui hamara shaadi mein ja hai Reshmi Hui

Answered by sindhurikanaparthy
1

Answer:

ज. मेधा अपनी दीदी के विवाह की घटनाएँ डायरी में इस प्रकार लिखती है। शादी या विवाह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। दो अजनबी व्यक्तियों को एक सूत्र में बाँधनेवाली पर पूजा

विशेष प्रक्रिया है। आज मेरी दीदी का विवाह अत्यंत वैभव से सांप्रदाय पद्धति के अनुरूप संपन्न हुआ। विवाह के दौरान समावर्तन गौरी पूजा कार्यक्रम हुआ। लाजहोग श्रद्धापूर्वक करने के बाद सब लोगी। ने आशीर्वाद दिये। इसके बादा कन्यावरण के अंतर्गत दीदी को विवाह के मंच पर लाया गया। निश्चित समय पर पाणिग्रहण, कन्यादान विवाह का कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हुए सप्तपदि कार्यक्रम के मुताबिक वधु-वर दोनों को होगकुंड की परिक्रमा करायी गयी। भांगल्यधारण से विवाह संपन्न हुआ। विवाह में आये सभी अतिथि, बुजुर्ग, मित्र, हितैषी लोगों ने आशीर्वचन देते अक्षत डाले। अरुंधती दर्शन करवाने के बाद नागवली का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। विविध पकवान युक्त भोजन करके सब खुश हुए।

Similar questions