यदि मनुष्य जीवन में सुख दुख को समान रूप से ना समझे तो उसके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Answers
Answered by
5
यदि मनुष्य जीवन में सुख दुख को समान रूप से ना समझे तो उसके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
✎... सुख और दुख में मनुष्य को समान भाव रखना चाहिए क्योंकि यदि सुख और दुख में समान भाव नहीं रखेंगे तो ना तो दुख का सामना अच्छे तरह से कर पाएंगे और ना सुख का आनंद सही भाव से ले पाएंगे। जो सज्जन लोग होते हैं वह परोपकार के लिए संपत्ति का संचय करते हैं और संपत्ति का मोह नही रखते अर्थात वह सुख के ज्यादा प्रभाव में नही आते और न ही दुख के प्रभाव में आते हैं।
यदि सुख-दुख को समान भाव से नही समझेंगे तो सुख में हम केवल सुख भोगने में ही लगे रहेंगे और दुख आने पर सुख वाली स्थिति को याद करके हमेशा परेशान रहेंगे। इस दुख वाली स्थिति में दुख और बढ़ेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions