Math, asked by attriindu83, 2 days ago

*यदि पूर्ण संख्या a संख्या रेखा पर संख्या b के बाईं ओर स्थित है।इनमें से कौन सा कथन सही है?*

1️⃣ a, b से बड़ा है।
2️⃣ संख्या a, संख्या b के बराबर है।
3️⃣ a, b से छोटा है।
4️⃣ इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by ajaykumarprajapati93
0

Step-by-step explanation:

*यदि पूर्ण संख्या a संख्या रेखा पर संख्या b के बाईं ओर स्थित है।इनमें से कौन सा कथन सही है?

4️⃣ इनमें से कोई नहीं

Answered by RvChaudharY50
1

उतर :-

हम जानते है कि,

  • संख्या रेखा पर बाएं तरफ की संख्या छोटी होती है l

दिया हुआ है कि, a संख्या रेखा पर संख्या b के बाईं ओर स्थित है l

अत,

<-------a------- 0 ---------b---------->

  • चूंकि a जीरो से छोटा है और b जीरो से बड़ा है l
  • इसलिए a , b से छोटा होगा l

या फिर,

<-------------- 0 ----a-----b---------->

  • चूंकि b जीरो के दाईं तरफ ज्यादा दूरी पर है इसलिए b, a से बड़ा होगा l

या फिर,

<-----a----b --- 0 -------------------->

  • चूंकि जीरो के बाएं तरफ जो संख्या जीरो से ज्यादा दूरी पर होती है वह छोटी होती है l
  • इसलिए a , b से छोटा होगा l

इसलिए हम कह सकते है कि, विकल्प (3) a, b से छोटा है सही उतर है l

यह भी देखें :-

(3) निम्न के स्थानीय मान लिखिये-

(अ)43.24

(स)884.20

(ब) 534.34

(द) 178.34

brainly.in/question/37666224

Similar questions