यदि पेड़ बोलने लगे तो वह अपनी कौन-कौन सी समस्याएं बताएंगे
Answers
Answered by
16
यदि पेड़ बोल पाते तो वो अपनी निम्न समस्याए बोल सकते
# मुझे मत काटो
# मझे और लगाओ
# मेरे प्रजातियाँ लुप्त मत करो
# मेरे साथ रहो
# अपने मतलब के लिए मेरा दुरउपयोंग मत करो
# मुझे मत काटो
# मझे और लगाओ
# मेरे प्रजातियाँ लुप्त मत करो
# मेरे साथ रहो
# अपने मतलब के लिए मेरा दुरउपयोंग मत करो
lovemeeee:
hii
Answered by
15
यदि पेड़ बोलने लगे तो वो अपनी निम्नलिखित समस्या बताएंगे:-
1. अपने जरूरत को पूरा करने तथा अपनी सुविधा की चीजों के लिए मुझे दिनों दिन तेजी से काट रहे हैं।
2. मैं लोगों को शुद्ध हवा देती हूं लेकिन बदले में लोग मुझे प्रदूषण युक्त हवा दे रहे हैं।
3. प्रदूषण के कारण बारिश नहीं हो रही जिसके वजह से मेरी पानी कि जरूरतें पूरी नहीं होती है।
4. मेरे प्रजातियों को लोग नष्ट करते जा रहे हैं।
5. लोग अब नए पेड़ ज्यादा नहीं लगाते हैं।
6. लोगों ने मेरी चिंता करना बिल्कुल छोड़ दिया है। वो केवल मुझसे फायदा उठाते हैं।
7. जब जरूरत होती है तब मेरे फूल ले जाते हैं, कभी फल ले जाते हैं, कभी टहनियां ले जाते हैं और ज्यादा जरूरत हुई तो मुझे काट ही डालते हैं।
Similar questions
Hindi,
7 months ago
Business Studies,
7 months ago
Computer Science,
1 year ago
Math,
1 year ago
Hindi,
1 year ago