यदि पेड़-पौधे/पशु-पक्षी/फुल-पत्ते/ बात कर सकते तो वो आपसे क्या बात करते दोनों के बीच संवाद लिखिए
Answers
यदि पेड़-पौधे/पशु-पक्षी/फुल-पत्ते/ बात कर सकते तो वो आपसे क्या बात करते दोनों के बीच संवाद लिखिए|
पशु-पक्षी: हे मनुष्य , तुम्हें भी अपनी आज़ादी पसंद है ?
मनुष्य: हाँ हमें अपनी आज़ादी पसंद है |
पशु-पक्षी: अच्छा तो मैं तुमसे एक बात पूछूं ?
मनुष्य: हाँ पूछो?
पशु-पक्षी: जिस प्रकार तुम्हें आज़ादी पसंद है उसी प्रकार हमें भी पसंद है| तुम अपने शौक़ के लिए हम पशु-पक्षियों को क्यों कैद करके रखते हो|
मनुष्य: ऐसा नहीं है , ऐसा क्यों बोल रहे हो ?
पशु-पक्षी: ऐसा ही है , तुम लोग अपने शौक़ के लिए हमें पिंजरें में कैद करके रखते हो और अच्छा-अच्छा खाने को देते हो , पर हमारा मन नहीं करता ऐसे कैद रह कर खाने को और सारी सुविधा लेने को , हमारा मन करता है कि हम अपनी मर्ज़ी से आज़ादी में घूमें और मस्ती करें |
मनुष्य: यह बात सत्य है पर सभी मनुष्य एक जैसे नहीं होते है|
पशु-पक्षी: यदि हम अपने मन से तुम्हारे पास रहना चाहे तो , तब तो हमें भी कोई बुरा नहीं लगता , पर ऐसे जबरदस्ती कैद करके रखते हो तो यह बहुत गलत है|
मनुष्य: मैं माफ़ी चाहता हूँ , आप सब दुखी न हो हम आपको कैद नहीं करेंगे |
पशु-पक्षी: हमारी आपसे यही प्रार्थना है कि हमें भी आज़ादी से जीने दो यह हमारा भी हक़ है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11119157
वृक्ष और पंछी के बीच का संवाद लिखो।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/18557252
'वीडियो गेम्स' न खेलने की सलाह देते हुए मां और पुत्र के बीच संवाद। PLS DO FAST I WILL MARK FIRST CORRECT ANSWER AS BRAINLEIST