यदि परीक्षाये न होती
Write a essay on it
In hindi
❌No Spam❌
Answers
Answer:
Hey mate this is ur answer
I think this will help you out
Explanation:
हम बच्चो कि कितनी मौज होती है, सुबह उठकर रोज के छोटे नियमित काम करके पाठशाला में जाना और शाम को जी भर के खेलना, फिर सोना। पर यह मौज ज्यादा दिन तक नहीं चल पाती क्योंकि बिच में आजाती है परीक्षाएं !।
दिन अच्छे से बीत रहे होते है की एक दिन अचानक हेडमास्टर की नोटिस बिजली की तरह कड़क पड़ती है। इस तारीख से लेकर इस तारीख तक परीक्षा शुरू हो रही है, सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि पढाई करके अच्छे गुणों से उतिर्ण हो। यह परीक्षा का नाम सुनकर कितना खुस्सा अत्ता है पर हम क्या कर सकते है।
हेडमास्टर से आई हुई इस नोटिस का हम बच्चो पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है। सभी दिनचर्या बदल जाती है, परीक्षा की तारीख आंखो के सामने नाचने लगती है। वर्ग मे गुरुजी के पाठ पर पूरा लक्ष केंद्रित करना पड़ता है, पाठशाला की रोजाना होने वाली मस्ती एकदम से बंद हो जती है। ऐसा लगता है जैसे सारे विषय आंखो के सामने नाच रहें है।
गणित के नए नए उदाहरण, भूमिति के त्रिकोण, रसायन शास्त्र की प्राणवायु, अंग्रेजी के कभी ना समझ आने वाले पाठ और कभी ध्यान में ना रहने वाली इतिहास की तारीखें। यह सबकुछ पास होने केलिए याद करना पड़ता है। पूरा दिन पढ़ाई करने में बीत जाता है।
सुबह जल्दी उठकर पाठशाला में जाने तक पढ़ाई करनी पड़ती है। भीर भी खेलने नहीं मिलता, पाठशाला से आने के बाद खाना खाकर, पढ़ाई रात भर चलती है।
फिर वह परीक्षा का दिन आता है जब इतने दिनों की मेहनत सफल होती है, परीक्षा के दिनों काफी गड़बड़ होती है लेखन का सामान कभी कभी में ले जाने केलिए भूल जाता हूं और मेरी काफी गड़बड़ हो जाती है।
परीक्षा को में मन ही मन गालियां देता हूं और ऐसा ही लगता है यदी परीक्षा ना होती तो कितना अच्छा होता, हम बच्चो कि जिंदगी कितनी अच्छी हो जाएगी। पर हमारी बात सुनेगा कोन, परीक्षा तो होते ही रहेंगे और हम परीक्षा न चाहते हुए भी देते ही रहेंगे। यदि परीक्षा ना होती तो यह कल्पना एक कल्पना ही बन कर रह गई है।
समाप्त।
दोस्तों क्या आपको परीक्षा देना पसंद है ? और आपको क्या लगता है परीक्षा होनी चाहिए या नहीं हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।
यदी परीक्षा ना होती तो यह निबंध class १,२,३,४,५,६,७,८,९ और १० के बच्चे अपनी पढ़ाई में इस्तमाल कर सकते है।
आपको यह निबंध कैसा लगा और अगर आपको कोई और विषय पर हिंदी निबंध चाहिए तो हमे नीचे comment करकर जरूर बताइए।
धन्यवाद।