यथासंभव का समास विग्रह
बेरहम का समास विग्रह
Answers
Avyayibhav samas
Bereham = Bina reham ke
Avyayibhav samas.
Answer:
यथासंभव का समास विग्रह
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।
1. यथासंभव का समास विग्रह = संभावना के अनुसार , जितना सम्भव हो |
यथासंभव में अव्ययीभाव समास होता है|
अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है। अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।
2.बेरहम का समास विग्रह = नहीं है रहम जिसमें
बेरहम में प्रादिबहुव्रीहि- समास होता है |
प्रादिबहुव्रीहि- जिस बहुव्रीहि का पूर्वपद उपसर्ग हो, वह प्रादिबहुव्रीहि कहलाता है। जैसे- कुत्सित है रूप जिसका = कुरूप; नहीं है रहम जिसमें = बेरहम; नहीं है जन जहाँ = निर्जन।