यदि सुमेलन ABC FED के अंतर्गत ABCFED तो त्रिभुजों के सभी संगत सर्वांगसम भागों को लिखिए ।
Answers
Step-by-step explanation:
यदि ∆ABC ≅ ∆FED सुमेलन के अंतर्गत ABC ↔ FED है, तो इसके अनुसार सर्वांगसम त्रिभुजों के सर्वांगसम भाग बराबर होते हैं।
इसलिए त्रिभुजों के संगत सर्वांगसम भाग है ।
∠A ↔ ∠F
∠B ↔ ∠E
∠C ↔ ∠D
AB ↔ FE
BC ↔ ED
AC ↔ FD
त्रिभुजों की सर्वांगसमता :
दी त्रिभुज सर्वांगसम होते हैं यदि वे एक दूसरे के प्रतिलिपियां हो और एक दूसरे के ऊपर रखे जाने पर , वे एक-दूसरे को आपस में पूर्णतया ढक ले।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (त्रिभुजों का सर्वांगसमता ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13633787#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्न कथनों को पूरा कीजिए :
(a) दो रेखाखंड सर्वांगसम होते हैं यदि ___ l
(b) दो सर्वांगसम कोणों में से एक की माप 70° है, दूसरे कोण की माप ___ है l
(c) जब हम A = B लिखते हैं, हमारा वास्तव में अर्थ होता है___ ।
https://brainly.in/question/13640888#
वास्तविक जीवन से संबंधित सर्वांगसम आकारों के कोई दो उदाहरण दीजिए।
https://brainly.in/question/13641000#