Hindi, asked by mmore2743, 4 months ago



यदि सूरज न होता तो ​

Answers

Answered by riyashetty98
9

Answer:

सूरज इस पूरी दुनिया के लिए बहुत ही जरूरी है.सूरज एक तारा है जो एक आग के गोले के समान है जो हमारी पृथ्वी को चारों ओर प्रकाशमान करते हैं,सूरज हमारी धरती पर प्रकाशमान करके हमारी जिन्दगी में उजाला लाता है और हम एक दुसरे को देख पाते है.सूरज हमारी सौरमंडल का केंद्र है सूरज से प्रकाश हमारी पृथ्वी पर आता है इसे वहा से पृथ्वी तक आने में लगभग 8 मिनट 17 सेकेंड का समय लगता है और फिर हमारे पृथ्वी के चारों ओर प्रकाशमान होता है जिससे हम एक दूसरे को या किसी भी वस्तु को देख सकते हैं लेकिन क्या आपने एक कल्पना की कि अगर सूरज ना होता तो क्या होता अगर सूरज ना होता तो सच तो यह है कि इस दुनिया में कुछ भी ना होता.इस दुनिया में हम भी ना होते.सूरज के चारों ओर धरती और अन्य ग्रह चक्कर लगाते रहते हैं सूरज हम सभी को देखने में बहुत छोटा लगता है क्योंकि यह हमारी पृथ्वी से बहुत ज्यादा दूरी पर है.

अगर सूरज ना होता तो इस धरती पर कुछ भी ना होता क्योंकि सूरज हमें विटामिन डी प्रदान करता है जिससे हमारे शरीर में ऊर्जा आती है और हम जीवन यापन कर सकते हैं.विटामिन D हमारे लिए अति आवश्यक होती है.अगर सूरज ना होता तो हमारे भोजन के लिए कुछ भी उपलब्ध ना होता और हम जीवित नहीं रह पाते क्योंकि सूरज से मिलने वाले प्रकाश से ही हमारे चारों ओर उपस्थित पेड़ पौधे भोजन बनाते हैं अगर सूरज न होता तो पेड़ पौधे भोजन ना बना पाते और पेड़ पौधे ना होने के कारण हमें भोजन ना मिल पाता क्योंकि हम भोजन के लिए पेड़ पौधे पर निर्भर हैं और अगर भोजन के लिए पेड़ पौधे ना होते तो हम भी भोजन नहीं कर पाते अगर सूरज ना होता तो इस दुनिया में कुछ भी ना होता इस दुनिया में चारों और अंधकार होता.सुबह शाम दोपहर इन शब्दों का कोई मतलब नहीं होता सूरज इस पूरी दुनिया के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है.

Similar questions