Hindi, asked by shamsundernonykatoke, 10 months ago

'यथास्थिति' समस्त पद विग्रह करें।

Answers

Answered by jayathakur3939
6

'यथास्थिति'  का समस्त पद = स्थिति के अनुसार  

समास का नाम = अव्ययीभाव समास

जिस समाज में पहला पद अवयव हो, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं. इसका पहला पद प्रधान होता है और इस समास से बना पद अवयव रहता है , जैसे कि आजन्म यहां आ  पद अवयव है |

समास की परिभाषा

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। यह नया शब्द ही समास कहलाता है।  और समास के छः भेद होते हैं |

Similar questions