यदि सायकिल मुझसे बोलने लगी तो .......
Answers
Answer:
Answer:
साईकिल जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं और जिस पर मैं बैठे इतनी दूर जैसे स्कूल जाना, बाजार जाना आदि कार्य खुद मै जो अकेले चुप - चाप करता हूँ ; अगर वह बोलना शुरू कर दे। फिर क्या आम के आम और गुठलियों के दाम वाली बात होगी।
मैं अपनी हर बार जो मुझे परेशान करती हो मैं उससे शेयर कर सकता हूं। इससे एक तो मुझे मिल जाएगा। अगर मेरी साईकिल बोल सके तो मैं उसे गाने भी सिखा सकूँगा ताकि जब मैं उस पर सवार हूँ तो वह वही गाना मुझे सुना सकेगी।
अगर मुझसे साईकिल बोलने लगी तो इसके खोने का डर ना के बराबर हो जाएगा। अगर मेरी साईकिल में कोई खराबी आने वाली हो तो यह खुद ही पहले ही मुझे सूचित कर देगी ताकि मैं पहले ही इसकी मरम्मत करा दूंगा और रास्ते में बिगढने का कोई खतरा भी नही होगा।
अगर मेरी साईकिल मुझसे बोलने लगे तो यह मुझे सुबह जल्दी उठा सकेगी ताकि मैं स्कूल समय से पहुंच सकूं।
धन्यवाद।