Hindi, asked by Bharatshivani5046, 1 day ago

यथासमय' शब्द किस समास का उदाहरण है।(क) कर्मधारय समास(ख) बहुव्रीहि समास(ग) अव्ययीभाव समास(घ) तत्पुरुष समास

Answers

Answered by shishir303
1

 सही विकल्प होगा...  

➲ (ग) अव्ययीभाव समास

‘यथासमय’ का समास विग्रह इस प्रकार होगा...  

यथासमय ⦂ समय के अनुसार  

समास का नाम ⦂ अव्ययीभाव समास

⏩ ‘यथासमय’ में अव्ययी भाव समास होगा। अव्ययी भाव समास में प्रथम पद प्रधान होता है, और एक अव्यय होता है, जिसके प्रभाव से समस्त पद अव्यय बन जाता है।  

जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।

‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।  

समास के छः भेद होते हैं...  

⑴ अव्ययीभाव समास  

⑵ तत्पुरुष समास  

⑶ कर्मधारण्य समास  

⑷ द्विगु समास  

⑸ द्वंद्व समास  

⑹ बहुव्रीहि समास  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बाकायदा' शब्द के लिए सही समास विग्रह का चयन कीजिए।

(क) कायदे के अनुसार अव्ययीभाव समास -

(ख) कायदे के बिना अव्ययीभाव समास

(ग) कायदे ही कायदे अव्ययीभाव समास

(घ) कायदे के द्वारा कृत तत्पुरुष समास

https://brainly.in/question/48564599

(क) निम्नलिखित शब्दों में से किन्हीं दो पदों का विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिए- यथार्थ, शांतिप्रिय, भीमार्जुन ख) निम्नलिखित में से किन्हीं दो को समस्त पद में परिवर्तित करके समास का नाम लिखिए- 1. विद्या रूपी धन 2. चंद्र है शिखर पर जिसके अर्थात् शिव 3. युद्ध में वीर  

https://brainly.in/question/15026400  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions