Math, asked by prabhakarrawat061, 1 month ago

यदि school ka कोड cohcch ho to aadhar का कोड बताओ​

Answers

Answered by deveshkumar9563
0

Step-by-step explanation:

स्कूल कोड नहीं मिलने से पांच हजार छात्रों के रजिस्ट्रेशन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति से संबंधित ‘हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर ने असर दिखाया है। खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के 52 नव उत्क्रमित स्कूलों को स्कूलवार कोड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने भेज दिया है। साथ ही इन सभी स्कूलों से मेल आईडी व पासवार्ड मांगा है। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसमें देरी करने पर संबंधित स्कूलों के एचएम पर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि इन सभी स्कूलों के विद्यार्थी अगली मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तभी करा पाएंगे जब इमेल और पासवार्ड अनुमोदित होगा। अब यह भी स्पष्ट हो चुका है कि स्कूलों को कोड भेजने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ही काफी देरी की थी। डीईओ कार्यालय ने 29 मार्च 2017 में ही इन सभी स्कूलों को कोड आवंटन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखा था। कोड भेजने में समिति को 4 महीने से अधिक लग गए। इस बीच डीईओ कार्यालय कोड आवंटन के लिए बोर्ड से लगातार संपर्क भी बनाए रखा।

Answered by diya100124
0

Ye kaisa question hai I will report to you mad

Similar questions