Hindi, asked by kumarakash79646, 3 months ago

यथाशक्ति में निहित समास है-​

Answers

Answered by mdmoshahid807
1

Answer:

Explanation: ythashakti me nihit samas

Answered by Rameshjangid
0

यथाशक्ति में अव्ययीभाव समास है।

इसका समास विग्रह होगा :-शक्ति के अनुसार।

यथाशक्ति का विग्रह करने पर शक्ति के अनुसार होगा। इसमें 'यथा' अव्यय का प्रयोग होने के कारण अव्ययीभाव समास है।

अव्ययीभाव समास की परिभाषा:-जहांँ प्रथम पद या पूर्व पद प्रधान हो तथा समस्त पद क्रिया विशेषण अव्यय हो उसे अभिभावक समास कहते हैं । यदि किसी सामासिक पद में प्रथम पद उपसर्ग या अव्ययीभाव समास ही माना जाता है।

अव्ययीभाव समास के कुछ उदाहरण जैसे:- बिना काम के बेलगाम : लगाम के बिना भरपेट : पेट भर कर।

अव्ययीभाव समास का समस्त पद क्रिया- विशेषण का कार्य करता है । सरल भाषा में कहे तो जिस समस्त पद का पहला पद प्रधान तथा अव्यय हो तथा समस्त पद क्रिया विशेषण का कार्य कर करें वहां वहां अव्ययीभाव समास होता है । यथाशक्ति, प्रतिदिन, आमरण, यथासंभव इत्यादि।

समास - शब्दो के मेल को समास कहते है ।

इसके प्रकार

  1. तत्पुरुष
  2. द्वंद
  3. द्विगु
  4. कर्मधारय
  5. अव्ययीभाव
  6. बहुव्रीहि

For more questions

https://brainly.in/question/15631371

https://brainly.in/question/15464049

#SPJ3

Similar questions