Hindi, asked by gunjanshare, 5 months ago

यदि तुम्हारा घर मंगल ग्रह पर होता तो​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

यदि मेरा घर मंगल ग्रह पर होता तो इसका मतलब होता कि मंगल ग्रह पर जीवन का अस्तित्व है। ... इससे दोनों ग्रहों के निवासियों को एक-दूसरे के ग्रहों के बारे में अच्छी-बुरी सभी जानकारियाँ मिलती। इससे दोनों ग्रहवासियों को लाभ होता।

Hope it helps you

Answered by qwstoke
13

यदि मेरा घर मंगल ग्रह पर होता तो जीवन उतना आसान नहीं होता क्योंकि हम पृथ्वी पर रहने के आदि है

हम मंगल ग्रह पर होते तो हम मंगल वासी कहलाते।

हम वह से पृथ्वी के दृश्य देख पाते।

हम लाल ग्रह के वासी कहलाते।

हम वहां की सुंदरता का आनंद लेकर अभिभूत हो जाते।

मंगल ग्रह सूर्य से पृथ्वी की अपेक्षा बहुत दूर है इसलिए वहां पर मौसम की लंबाई दुगुनी होती।

जो पढ़ाई हम पृथ्वी पर एक वर्ष में कर पाते है वह पढ़ाई करने में हमें दो वर्ष लग जाते।

मंगल ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में भी पृथ्वी की अपेक्षा दुगुना समय लगता है।

इस प्रकार हम दो साल में केवल एक ही बार अपना जन्मदिन मना पाते।

फिर भी वहां रहना अद्भुत होगा।

Similar questions