Math, asked by muskanziddigirl, 7 months ago

यदि दो रेखाएं एक दूसरे को काटते हैं तो उनके मध्य कितने कोण बनते हैं​

Answers

Answered by RvChaudharY50
36

प्रश्न :- यदि दो रेखाएं एक दूसरे को काटते हैं तो उनके मध्य कितने कोण बनते हैं ?

उतर :- 4 कोण l

जब दो रेखाएं एक दूसरे को काटते हैं तो उनके मध्य 4 कोण बनते हैं l

और हम कह सकते है कि दोनों तरफ दो सम्पूरक कोण बनते है l

  • जिन दो कोणों का योग 180 अंश होता है , उनको एक - दूसरे का सम्पूरक कोण होते हैं ।

या फिर हम कह सकते है कि 2 जोड़े शीर्षाभिमुख कोण के बनते है l

  • जब दो रेखायें किसी विन्‍दु पर काटती हैं, तो आमने सामने बना कोण, शीर्षाभिमुख कोण कहलाता हैं ।

यह भी देखें :-

*एक वृत्त पर एक बिंदु Q से खींची गयी स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी है तथा Q की केंद्र से दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्...

https://brainly.in/question/25249085

यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा

https://brainly.in/question/26021103

Similar questions