Hindi, asked by bicky4694gmailcom, 1 day ago

यदि धन आवेश से किसी बिंदु की दूरी बढ़ जाती है, तो बिंदु पर विभव का मान བའི་མ་ལག་ a) बढ़ सकता है c) बढ़ या घट सकता है b) घट सकता है d) वही रहेगा ​

Answers

Answered by rahulgholla
1

Answer:

विभव की परिभाषानुसार किसी आवेश को उस बिंदु तक लाने में किया गया कार्य ही विद्युत विभव कहलाता है।

मान लीजिये कोई बिंदु O है जिस पर कोई आवेश +q रखा हुआ है , इस आवेश (q) अर्थात O बिन्दु से r दूरी पर एक बिंदु P स्थित है तथा हमें P बिंदु पर विभव का मान ज्ञात करना है या दूसरे शब्दों में कहे तो अनंत से एकांक धनावेश को P बिंदु तक लाने में किया गया कार्य ज्ञात करेंगे।

एकांक धन आवेश को अनंत से P बिन्दु तक लाने में किया गया कार्य अर्थात P बिंदु पर विद्युत विभव ज्ञात करने के लिए OP दिशा में O बिंदु से x दुरी पर एक बिंदु A चुन लेते है।

धन परीक्षण आवेश (q0) A बिंदु पर लगने वाला बल (कूलॉम नियम से )

Similar questions