यदि धरती पर वृक्ष और पशु पक्षी न होते तो क्या होता
Answers
Answered by
41
यदि संसार में पेड़ नहीं होते तो इसका बहुत बुरा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता। इनसे ही हमें वायु मिलती है जो पृथ्वी के सभी प्राणियों को जीवित रखती है। ये हमारे वातावरण का संतुलन बनाए रखते हैं। इनके न होने से ये संतुलन बिगड़ जाएगा। इसके ये परिणाम हमारे सामने मौजूद हैं। इनसे हमें कई उपयोगी वस्तुएँ प्राप्त होती हैं; जैसे- ईधन, खाद्य पदार्थ, लकड़ी, औषधि, रबड़ इत्यादि। हम इन पर पूर्णरुप से निर्भर है। यदि ये नहीं होगें तो हमें ये वस्तुएँ भी नहीं मिल पाएँगी।................. यदि धरती पर कोई पशु न होता, तो हम दूध, माँस, यातायात के साधन तथा चमड़े से बनी वस्तुएँ जैसे- जूते, बैग, पर्स, कपड़े इत्यादि से महरूम हो जाते। धरती का संतुलन बिगड़ जाता क्योंकि प्रकृति में हर प्राणी का अपना महत्वपूर्ण स्थान है।
Similar questions