यदि विद्यालय में खेल का पीरियड ना होता तू इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer: यदि विद्यालय में खेल का पीरियड ना होता तो आज इंटरनेशनल स्तर पर खेल नहीं होता
Explanation:
अनुच्छेद लेखन - यदि विद्यालय में खेल का पीरियड ना होता
Explanation:
यदि विद्यालय में खेल का पीरियड नहीं होता तो कोई भी बच्चा कभी सही तरीके से पढाई नहीं कर पता क्योंकि एक विद्यालय के लिए बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ उसका मानसिक विकास भी बहुत जरुरी होता है ।
यदि खेल का पीरियड नहीं होता तो बच्चें कभी पढ़ाई में रूचि नहीं लेते । वे कभी विद्यालय जाना पसंद नहीं करते, न ही कोई बच्चा कभी एक दूसरे से बात करता जिससे उसका सांसारिक विकास भी नहीं हो पाता।
यदि खेल का पीरियड नहीं होता तो विद्यालय केवल एक सख्त संस्थान बन कर रह जाता देश में कोई खेल अंतराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुँच पाता। यदि खेल का पीरियड नहीं होता तो अध्यापक विद्यार्थी का रिश्ता कभी अच्छा नहीं हो पाता।
और अधिक जानें:
अनुच्छेद लेखन
https://brainly.in/question/131284