Hindi, asked by mpsajrpayal251, 9 months ago

यदि विद्यार्थी अनुशासन व नियम तोड़ते है तथा कार्य समय पर नहीं करते तो उन्हें क्या दंड मिलना चाहिए?

Answers

Answered by ramseva563
18

Answer:

मेरे अनुमान से पहले उन विद्यार्थियों को अनुशासन के बारे में बताना चाहिए और कार्य करने के बारे में बताना चाहिए क्या पता विद्यार्थी मान जा अगर विद्यार्थी नहीं मानते तो उनके पेरेंट्स को बोला कि उनकी शिकायत करनी चाहिए और उन्हें पढ़ाई पढ़ाई के महत्व के बारे में बताना चाहिए इससे विद्यार्थी का मन पढ़ाई में लग सकता है क्योंकि विद्यार्थियों का मन कई प्रकारों से घूम सकता है जैसे खेलने कूदने किसी भी चीज में उनका मन बहुत जल्दी भटकता है तो इसलिए हमें उनका मन एक जगह पर निश्चित कर देना चाहिए उनका एक ही काम है सिर्फ पढ़ना लिखना तो हमें उन्हें सजा नहीं देनी चाहिए अगर विद्यार्थी नहीं मानता तो हमें उन्हें सजा देने का हक है

Similar questions