Hindi, asked by zkhaleel2006, 20 days ago

यदि यासुकी-चान जैसा कोई आपका मित्र हो तो आप उसे किस प्रकार प्रोत्साहित करेंगे?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ यदि यासुकी-चान जैसा कोई आपका मित्र हो तो आप उसे किस प्रकार प्रोत्साहित करेंगे ?

➲ यदि हमारा या यासुकी-चान जैसा कोई मित्र होता तो हम उसे पूरी तरह प्रोत्साहित करते। जिस तरह यासुकी चान को पोलियो था और वह चलने में असमर्थ था, वैसा ही मेरा एक मित्र था, जिसे पोलियो था और जो चलने-फिरने मे असमर्थ था। वह मेरा सबसे घनिष्ठ मित्र था। मैं उसका सारा कार्य करता था और वह और मैं दोनों कक्षा में पास-पास ही बैठते थे। मैं उसे हर तरह से प्रोत्साहित करता था। उसे चित्रकला में बेहद रुचि थी। मैं उसकी इस रुचि को बढ़ावा देता था। उसे जिस किसी भी सामान की जरूरत होती मैं उसे तुरंत लाकर देता।

एक बार नगरीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होने पर मैंने ही उसको भाग लेने मे मदद की। प्रतियोगिता में उसके सहायक के रूप में मै ही गया। उसने प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार जीता और उसने पुरुस्कार ग्रहण करते अपनी जीत का श्रेय मुझे ही दिया। इससे मुझे बेहद खुशी हुई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions