Hindi, asked by anand248, 11 months ago

यदि यक्ष के स्थान पर आप होते तो कौन-कौन से प्रश्न पूछते ?​

Answers

Answered by Gladys14
5

Explanation:

अगर मैं यश के स्थान पर होती तो यह सब प्रश्न पूछती

  1. मुक्ति पाने का आसान और सच्चा मार्ग क्या है
  2. सच्चा सुख कैसे प्राप्त करना है
  3. दुख रहित जीवन कैसे प्राप्त होगा
  4. संसार शाश्वत कब होगा
  5. भेदभाव रहित उत्तम समाज कब बनेगा .

hope the answer help you and mark me as brain list

Answered by shishir303
2

¿ यदि यक्ष के स्थान पर आप होते तो कौन-कौन से प्रश्न पूछते ?​

✎...  यदि हम यक्ष के स्थान पर होते तो हम भी वही प्रश्न पूछते जो यक्ष ने पूछे थे, एकदम तर्कसंगत और समयानुकूल थे। यक्ष के प्रश्न और युधिष्ठिर द्वारा दिए गए उनके उत्तर इस प्रकार थे...

सूर्य किसकी आज्ञा से उदय होता है ?

➲ परमात्मा यानी ब्रह्मा की आज्ञा से से सूर्य उदित होता है।

मनुष्य का साथ कौन देता है ?

➲ धैर्य ही मनुष्य का साथी होता है।

कौन सा शास्त्र (विद्या) है, जिसका अध्ययन करके मनुष्य बुद्धिमान बनता है ?

➲ किसी शास्त्र से नही बल्कि महान लोगों की संगति से ही मनुष्य बुद्धिमान बनता है।

भूमि से भारी चीज क्या है ?

➲ संतान को अपनी कोख़ में धरने वाली माँ भूमि से भी भारी होती है।

आकाश से भी ऊंचा कौन है ?

➲ पिता आकाश से भी ऊँचा है।

हवा से भी तेज चलने वाला कौन है ?

➲ मन की गति हवा से तेज है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions