यद्यपि लॉकडॉन खुल गया फिर भी लोगों को जागरूक करते हुए नारा लिखें।
pls give the correct answer.pls give the correct answer
Answers
Answered by
1
Answer:
- "सुरक्षित जिंदगी के लिए पीएम से लेकर डीएम तक लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, बावजूद तफरी करने वालों की संख्या सड़कों पर दिख रही है। लोग बहाने के साथ घरों से निकलने को आतुर है। ऐसे में बिछिया कैंप के जागरूक बच्चों की स्वरचित कविताओं के माध्यम से की गई अपील संदेश देती है। बच्चे घरों के बाहर पोस्टर चस्पा कर रहे हैं। जिनपर ‘पापा घर में रहो, बाहर कोरोना है, सब मिल साथ रहेंगे, किसी को नहीं खोना है’ जैसे प्रेरक स्लोगन और कविताएं लिखीं हैं।
- बिछिया मोहल्ले में दो दर्जन से अधिक घरों के बाहर चस्पा स्वरचित कविताएं हर किसी को आकर्षित कर रही है। बच्चों की अपील पर बड़े पालन कर रहे हैं। सेवानिवृत अधिकारी विश्वनाथ गुप्ता कहते हैं कि ‘बच्चों की सीख हम बुजुर्गों को भी प्रेरणा दे रही है।’ छात्रा प्रगति बताती हैं कि ‘अधिकांश समय सोशल मीडिया पर गुजर रहा है। जिसपर घरों से बाहर निकल रहे लोगों की पिटाई के साथ मनमानी भी दिख रही है। ऐसे में मोहल्ले के मित्रों के साथ हमने व्रत लिया कि समाज को भले ही हम न रोक सकें, खुद रूकेंगे, पापा और भईयां को भी रोकेंगे।’
- दर्जन भर मित्रों ने स्लोगल और कविताएं लिखने का प्रण लिया। 24 घंटे के अंदर किसी ने स्लोगन लिखा तो किसी ने कविता। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मुनीश श्रीवास्तव बताते हैं कि हाथ से लिखी हुई कविताएं ठीक से पढ़ी नहीं जा रही थीं, जिसके बाद कविताएं टाइप कर प्रिंट निकाल लिया। अब 25 से अधिक कविताएं और स्लोगन घरों, गेट और बिजली के खंभों पर चस्पा कर दिया है। छात्रा श्वेता सिंह बताती हैं कि पापा-मम्मी तो पढ़ ही रहे हैं, जो बाहर से आ रहे हैं, वह एक बार देखने के बाद दोबारा आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अनुभव, आर्य और वैभव सवाल करते हैं कि ‘ऑनलाइन आर्डर पर राशन और दरवाजे पर सब्जी उपलब्ध है तो लॉक डाउन का अनुपालन करने में दिक्कत ही क्या है।’"
Answered by
9
Answer:
कोरोना से बचना है तो मार्क्स लगा कर रखना है ।
Explanation:
hope it will help you
Similar questions