yathotkam ka sandhi viched
Answers
यथोत्कम का संधि-विच्छेद का इस प्रकार होगा...
यथोत्कम ► यथा + उत्कम
संधि का भेद : गुण स्वर संधि।
जब दो शब्दों से बने किसी शब्द को विभक्त किया जाता है, तो उस शब्द के पदों को अलग करने से बने नये शब्दों का अपना अलग-अलग स्वतंत्र अर्थ होता है तो उसे ‘संधि-विच्छेद’ कहते हैं। संधि में प्रथम शब्द के अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण के स्वरूप में परिवर्तन करके दोनों का शब्दों का परस्पर मेल कर दिया जाता है।
संधि से बने शब्द में मौजूद वर्णों को यदि उनके मूल स्वरूप मे लाया जाये तो ये क्रिया ‘संधि-विच्छेद’ या ‘संधि-विग्रह’ कहलाताी है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
निम्नलिखित के संधि- विच्छेद करें -
साक्षर, एकांगी,उत्तरार्ध,स्वावलंबन,संस्कृति,बहिष्कार,प्रत्येक,अध्यात्म
https://brainly.in/question/12361856
.............................................................................................................................................
नीख शब्द का संधि विच्छेद?
https://brainly.in/question/12981127
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○