Yatra Jise Mai Bhul nahi sakta par anuched
Answers
यात्रा जिसे मैं भूल नहीं सकता अनुच्छेद
अपने दोस्तों के साथ यह मेरी यात्रा मुझे हमेशा याद रहती है जो मैं कभी नहीं भूल सकता| यह ऐसी यात्रा थी उसके बाद हम सब अपने जीवन में ऐसे व्यस्त हो गए की फिर वह समय कभी वापिस ही नहीं आया|
अपने कॉलेज के खत्म होने के बाद हम चारों दोस्त एक हफ़्ते के लिए अपनी पसंद की जहग घूमने के लिए योजना बनाई| सब से पहले हम अपने स्कूल गए और वहाँ पर अपनी यादे ताज़ा की और अपनी शरारतें याद की और बहुत मस्ती की |
उसके बाद हम शिमला गए और वहाँ पर पहाड़ों में बहुत मस्ती की | वहाँ का गर्मियों में भी ठंठे-ठंठे मौसम का मज़ा लिया| रिज मैदान में शाम तक घूमने का मज़ा लिया|2 दिन हमने बहुत मजे किए|
उसके बाद के दिन हमने गोआ की यात्रा की| यह यात्रा भी बहुत मजेदार थी | हम सब पहली बार हवाई जहाज में बैठे थे| गोआ पहुंच कर हमने बहुत मस्ती की और सारे पल जी लिए | ऐसा लग रहा था की इसके बाद शायद समय न मिले क्योंकि उसके बाद सब ने अपना भविष्य बनाने में व्यस्त हो जाना था|
यह मेरी सबसे अच्छी यात्रा थी अपने दोस्तों के साथ जो कभी नहीं भुलाई जा सकती|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4066508
Essay in hindi on 'kisi parvatiya sthal ki yatra'