Yatra ke panne kis vidha ki rachna hai
Answers
Answer: ''यात्रा के पन्ने'' राहुल सांस्कृत्यायन द्वारा रचित हिंदी साहित्य की 'यात्रा वृत्त 'विधा की रचना है |
"यात्रा वृत्त " संस्मरण और रेखाचित्र से मिलती-जुलती विधा है इसमें लेखक अपने किसी यात्रा का रुचिकर वर्णन प्रस्तुत करता है | जिस स्थान की यात्रा वह करता है उसकी सांस्कृतिक विशेषताओं से, उसके आसपास के भूगोल तथा इतिहास से पाठक को परिचित कराता है |
सौंदर्य का बोध कराना और जिज्ञासा बनाए रखना यह दोनों ही 'यात्रा वृत्त 'के गुणधर्म है | कभी-कभी यात्रा वृत्त विषय को प्रधानता देता है तो कभी-कभी उसमें विषयी प्रधान होता है |
राहुल सांस्कृत्यायन का असली नाम "केदार पांडेय '' था | अपने घुमक्कड़ स्वभाव के कारण उन्होंने कई यात्राएँ की और बहुत -सा यात्रा साहित्य लिखा | वे कई भाषाओँ के ज्ञाता थे | काशी के बौद्धिक समाज ने उन्हें "महापंडित" के अलंकार से सुशोभित किया था |
"यात्रा के पन्ने", "यात्रा वृत्त" विधा की रचना है।
Explanation:
"यात्रा के पन्ने", "यात्रा वृत्त" विधा की रचना है।
"यात्रा वृत्त" 'राहुल सांस्कृत्यायन' द्वारा रचित एक अत्यंत सुंदर अलौकिक रचना है, यह रचना हमें हमारी संस्कृति, भूगोल, और इतिहास के बारे में परिचित कराती है।
रचना हमें प्रकृति सौंदर्य और खूबसूरती का अलौकिक दर्शन दान करती है। 'राहुल सांस्कृत्यायन' एक घुमक्कड़ स्वभाव का व्यक्ति है जिसे देश-विदेश आदि जगह घूमना बहुत पसंद है, और उनके बारे में लिखना और भी अधिक पसंद है।
'राहुल सांस्कृत्यायन' अपने व्याकरण ज्ञान विद्या का प्रयोग साहित्य को सुंदर तरह से लिखने में करता है।
Learn more:
https://brainly.in/question/15527424