Yatra ke panne kis Vidha per aadharit Rachna hai
Answers
Answer:
''यात्रा के पन्ने'' राहुल सांस्कृत्यायन द्वारा रचित हिंदी साहित्य की 'यात्रा वृत्त 'विधा की रचना है |
"यात्रा वृत्त " संस्मरण और रेखाचित्र से मिलती-जुलती विधा है इसमें लेखक अपने किसी यात्रा का रुचिकर वर्णन प्रस्तुत करता है | जिस स्थान की यात्रा वह करता है उसकी सांस्कृतिक विशेषताओं से, उसके आसपास के भूगोल तथा इतिहास से पाठक को परिचित कराता है |
सौंदर्य का बोध कराना और जिज्ञासा बनाए रखना यह दोनों ही 'यात्रा वृत्त 'के गुणधर्म है | कभी-कभी यात्रा वृत्त विषय को प्रधानता देता है तो कभी-कभी उसमें विषयी प्रधान होता है |
राहुल सांस्कृत्यायन का असली नाम "केदार पांडेय '' था | अपने घुमक्कड़ स्वभाव के कारण उन्होंने कई यात्राएँ की और बहुत -सा यात्रा साहित्य लिखा | वे कई भाषाओँ के ज्ञाता थे | काशी के बौद्धिक समाज ने उन्हें "महापंडित" के अलंकार से सुशोभित किया था |
Answer:
please mark me as brainlist