Hindi, asked by bindur1361, 9 months ago

Yatri aur bus chakal ke beech sawand

Answers

Answered by harleen16042004
1

Answer:.

कंडक्टर- भाईसाहब! अपनी टिकट दिखाइए।

यात्री- मैंने टिकट तो खरीदा था, परंतु वह कहीं गिर गया है। मुझे कहीं भी नहीं मिल रहा है। 

कंडक्टर- ऐसा नहीं हो सकता है। आप झूठ बोल रहे हैं।

यात्री- नहीं, मैं सच बोल रहा हूँ। 

कंडक्टर- ये बताइए कि आपने कहाँ तक की टिकट खरीदी थी?

यात्री- मुझे लाजपत नगर जाना है इसलिए मैंने वहीं तक की टिकट खरीदी थी। 

कंडक्टर- अच्छा आप एक काम कीजिए। यदि टिकट मिल जाता है, तो उचित है अन्यथा आप एक नई टिकट खरीद लीजिए।

 यात्री  -ठीक है भाई साहब।

Hope this will help you!!

Similar questions