Hindi, asked by fahmeedayousuf3382, 11 months ago

Yd surya prakash na hota toh vanaspati par kya pharak padata

Answers

Answered by honeysingh96
0
आज हम देखें तो हम सबके लिए जल ही जीवन है.जल से ही हर एक जीव यानी मनुष्य,पशु-पक्षी सभी जीवित रह पाते है,जल हर एक जीव के लिए अमृत के सामान है लेकिन क्या आप जानते है की अगर सूरज ना होता तो हमारे लिए जल भी उपलब्ध ना होता क्योंकि जब नदियों में जल होता है तब सूरज के प्रकाश से जल का वाष्पीकरण होकर जल का वाष्प बनकर बादलों का निर्माण होता है और बादल पानी को बरसाते हैं लेकिन अगर सूरज ना होता तो हमारी नदियों का पानी का वाष्पीकरण ना होता जिस कारण इस दुनिया में वर्षा भी ना होती और बरषा ना होती तो इस दुनिया से जल नष्ट हो जाता और खाने के साथ हमारे जीवन में पीने की समस्या भी सामने आती और इस दुनिया से मनुष्य जानवर पशु पक्षी और पेड़ पौधे नष्ट हो जाते.
Similar questions
Math, 1 year ago