ye nibhand plz send kar do
Answers
आमतौर पर नदियों में बाढ़ की स्थिति तभी उत्पन्न होती है जब नदी का पानी किनारों के ऊपर से बहकर आस-पास के बड़े हिस्सों में फैल जाता है । बाढ़ का यही जल जितने हिस्सों में फैलता है उसे बाढ़ के मैदान की संज्ञा दी जाती है ।
जब प्रवाह मार्ग न मिलने पर वर्षा जल रुक कर विशद् क्षेत्र पर फैल जाता है तो उसे जल जमाव अथवा जलप्लावन कहते हैं । बाढ़ एक भयंकर प्राकृतिक प्रकोप है । इसका अनुमान इस तथ्य से लग जाता है कि संसार के करीब 3.5% भाग पर बाढ़ का मैदान विशद् है । लेकिन उस पर विश्व की करीब 16.5% जनसंख्या निवास करती है ।
भारत में गंगा, कोसी, महानदी, ब्रह्मपुत्र, कृष्णा, नर्मदा, गोदावरी, संयुक्त राज्य में मिसीसीपी और मिसौरी, चीन में ह्वांगहो, यांगटि-सी-क्यांग, बर्मा में इरावदी, पाकिस्तान में सिन्ध, नाइजीरिया में नाइजर, इटली में पो आदि भयंकर बाढ़ वाली नदियां हैं जिनसे अपार जान-माल की क्षति होती है ।