Yo-1॥
पर परित
भारत
के
नमा
भानाचत्र पर
सदाबहार पन वाले क्षण
(1) गिर राष्ट्रीयपाळी
(२)
(से आपका वर्षा वाले तंज ।
(3) 400(m
Answers
Answer:
Explanation:खंडार राष्ट्रीय अभयारण्य में बिना अनुमति वाहन प्रवेश के मामले को लेकर श्रद्धालुओं एवं वनकर्मियों में झड़प का मामला सामने आया है। वनकर्मियों की सूचना पर वन विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जुर्माना वसूल कर मामले को शांत किया गया। दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने जिला कलेक्टर को शिकायत भेजकर इस पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। रामखिलाड़ी गुर्जर, मिश्रीलाल गुर्जर ने कलेक्टर काे भेजे ज्ञापन में बताया कि वह 23 अक्टूबर को विस्थापित गांव कैलाशपुरी से उनके 8-10 रिश्तेदार रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य की खंडार रेंज स्थित परीत बाबा के दर्शन करने के लिए जीप से आए हुए थे। दोपहर 12 बजे वे बोलेरो से क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय खंडार के रास्ते से परीत बाबा के पहुंचे। इस दौरान वहां करीब 200 श्रद्धालु पहले से मौजूद थे तथा 100 से अधिक मोटरसाइकिलें वहां खड़ी हुई थी। सभी यात्री परीत बाबा की पूजा कर रहे थे। इसी दौरान 2 वनकर्मी उनके पास आए और जीप ड्राइवर की गिरेबान पकड़कर अभद्रता व गाली गलोच की। इस दौरान परीत बाबा के स्थान से कुछ ही दूरी पर ही असामाजिक तत्व शराब पी रहे थे। मौके पर हंगामा सुन वे भी मौके पर आ गए और उन्होंने वनकर्मियों को वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद वन विभाग के आलाधिकारियों सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और हमारी गाड़ी को उठाकर ले गया। जबकि वनकर्मियों को भगाने वालों से श्रद्धालुओं का कोई वास्ता नहीं था।