Hindi, asked by YadavRahul8003, 1 year ago

Yog ko badhawa dene ke liye ek vigyapan picture ke saath

Answers

Answered by PravinRatta
0

आप सभी को सूचित किया जाता है कि यह विज्ञापन योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रकाशित किया गया है।

हमारी संस्कृति में योग का उच्च स्थान है। यह किसी धर्म से नहीं जुड़ा है बल्कि बहुत सारे अनुभव से तथा पौराणिक तथ्यों पर यह आधारित है।

योग हमारे लिए बहुत जरूरी है। यह हमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। योग करने से हम कई रोगों को दूर भगा सकते हैं तथा खतरनाक दवाइयों के इस्तेमाल से बच सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे योग हैं जिसे करने से बीमारियां भी ठीक होती है। जिन्हे बीमारी नहीं है, अगर वो नियमित योग करें तो उन्हें काफी लाभ होगा तथा वह स्वस्थ्य रहेंगे।

आप सभी अपने जीवन में योग को शामिल करें तथा दूसरों को भी जागरूक करें।

धन्यवाद,

योग साधना समिति

Similar questions