Hindi, asked by kohlivibha4, 7 months ago

yog yog na hone per bhi jo sath rahe use anuswar kahate Hain anuswar​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

अनुस्वार- अनुस्वार से तात्पर्य, स्वर के बाद आने वाला। अन्य शब्दों में कहा जाए तो स्वर के पश्चात आने वाले व्यंजन को अनुस्वार कहते हैं। अनुस्वार की ध्वनि नाक से निकलती हैं। हिंदी भाषा में अनुस्वार का उपयोग चिह्न बिंदु(.) के रूप में विभिन्न जगह पर प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण - चंदन, पंख, अंदर, मंत्र, गंदा।

अनुस्वार का उपयोग-

अनुस्वार (ं) का उपयोग पांच वर्णों (ड़, ञ, ण, न, म) के स्थान पर किया जाता है।

उदाहरण-

चञ्चल - चंचल

डण्डा - डंडा

गन्दा - गंदा

कम्पन - कंपन

अनुस्वार में प्रयोग होने वाले पॉंच ‌वर्ण (ड़, ञ, ण, न, म, ये) पंचाक्षर कहलाते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/10844071

https://brainly.in/question/1480073

#SPJ1

Similar questions