Hindi, asked by pranit231, 9 months ago

Yogaabhyas aur vayayam par samwad

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

रोहन- राम! कहाँ जा रहे हो?

राम- रोहन! कैसे हो? मैं अभी योगा करने जा रहा हूँ। माताजी ने बताया है कि योगा करने के बहुत लाभ हैं। इससे अच्छा व्यायाम होता है, शरीर में रक्त का अच्छा संचारण होता है, माँस-पेशियाँ मजबूत होती हैं। अतः हमें रोज़ योगा करना चाहिए। उनकी सलाह पर योगा की क्लास लेनी शुरू की है, वहीं जा रहा हूँ।

रोहन- मैं अच्छा हूँ मित्र। बहुत अच्छा किया तुमने जो योगा करना आरंभ कर दिया। अब से भी तुम्हारे साथ योगा करने चलूँगा। कृपया मेरा भी दाखिला करवा दो।

राम- तो चलो।

Similar questions