Biology, asked by pritamrai4986, 6 months ago

Yon sancharit sankramad se bachao kaise kar skte hai

Answers

Answered by dharun0905646
0

Explanation:

स्केबीज़ अत्यंत छोटे कीट के एक प्रकार के कारण होता है जो त्वचा के अंदर प्रविष्ट हो जाते हैं। यह शरीर के करीबी संपर्क से अथवा यौन संपर्क से अथवा संक्रमित बिस्तर, कपड़ों या तौलिए से पारित हो सकते हैं।

यदि आप में स्केबीज़ विकसित हो जाता है तो आपको अत्यधिक खुजली होती है जो रात में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। यह खुजली आपके जननांग के भागों में भी हो सकती है लेकिन आमतौर पर यह आपकी उंगलियों के बीच में, कलाई तथा टखनो पर, बगलों में (underarms) अथवा आपके शरीर तथा वक्ष स्थल पर भी हो सकती है।

आप में चकत्ते या बहुत छोटे दाग उत्पन्न हो सकते हैं। कुछ लोगों में स्केबीज़ से एक्ज़ेमा(eczema) होने का भ्रम हो सकता है। आमतौर पर इन माइटस को देखना बहुत मुश्किल होता है।

सामान्यतः स्केबीज़ का उपचार विशेष क्रीमों या शैम्पू का प्रयोग कर सफलतापूर्वक किया जा सकता है, जो अधिकतर दवाखानों मे बिना पर्चे के उपलब्ध होते हैं अथवा इन्हे डॉक्टर से भी प्राप्त किया जा सकता है। प्रभावी चिकित्सा के बाद भी खुजली कभी-कभी कुछ समय के लिए बनी रह सकती है।

स्केबीज़ के बारे में और पढ़ें।

Similar questions