English, asked by sam56117, 1 year ago

You are Ramesh/ Ruhi, a staff reporter of 'The Times of India'. You have been asked to
cover the ghastly train accident that occured in Ratlam. Write a report of the terrible
accident in about 100 words.



Ask for details Follow Report by

Answers

Answered by rajnandb383
0

Explanation:

English

Indore: Three major road accidents claiming six lives and injuring a minor were reported in Dhar, Dewas and Ratlam districts of Madhya Pradesh on Sunday.

A driver Naeem Mansuri and a cleaner Shailendra Jamra of a pick-up vehicle were killed in collision with truck on Mathan road in Badnawar town of Dhar district. The pick-up was on its way to Indore from Ratlam when the accident took place.

Hindi

रतलाम। धराड़-भाटी बड़ोदिया रोड पर मूंदड़ी तिराहा के पास शुक्रवार रात 12 बजे ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार छोटू पिता कैलाश गामड़ (21), सचिन उर्फ गोलू पिता रमेश गामड़ (17) दोनों निवासी जयसिंहपुरा ग्राम मुलथान जिला धार और पंकज पिता रतन खारीवाल (25 ) निवासी विवेकानन्द कालोनी निवासी मुलथान की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार तीनों मृतक दोस्त थे और मुलथान से बाइक पर सवार होकर भाटी बडोदिया गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और डायल 100 का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम आज होगा।

Similar questions