Hindi, asked by darkdevil36, 6 months ago

you can search from youTube jungle mein facebook this the hindi story first listen the story and then give me the answer of this questions .​

Attachments:

Answers

Answered by pandaXop
8

✬उत्तर ✬

ग.) खरगोश ने सभी पशु पक्षियों को बरगद के पेड़ के पास क्यों बुलाया ?

:- खरगोश और सभी पशु पक्षी जिस जंगल मे रहते थे वहाँ पे अपने परिजनों से सम्पर्क में रहने के लिए एक टेलीफोन था , और क्योंकि टेलीफोन कुछ दिनों से खराब था तो सभी लोग चिंतित थे , उनकी चिंता को दूर करने के लिए ही खरगोश ने सबको बरगद के पेड़ के पास बुलाया ।

______________________

घ.) खरगोश को क्या उपाय सूझा ?

:- खरगोश ने बताया कि अब सभी जगह इंटरनेट का प्रयोग होने लगा है तो क्यों न हम सब भी जंगल मे इंटरनेट का प्रयोग अपनी बातों का आदान प्रदान करने के लिए शुरू करदे।

______________________

ड़.) खरगोश ने इंटरनेट का क्या क्या लाभ बताया ?

:- खरगोश ने बताया की यदि हमारे पास इंटरनेट हो तो हम सबकी तस्वीर , वीडियो भी देख सकते है , किसी को ईमेल भेज सकते हैं जो पत्र के मुक़ाबले बहुत तेज है , फेसबुक व्हाट्सएप का उपयोग करके हम अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं, अपने जन्मदिन पर सबको घर बैठे ईमेल भेज कर निमंत्रण दे सकते हैं।

______________________

Similar questions