You have to do one पत्र इन दोनों में से आपको कोई एक पत्र लिखना है कृपया जल्दी आंसर बताएं
Answers
Answer:
4/35 ,कौशल खंड
केशव नगर
हरियाणा 121106
दिनांक 15 मई , 2021
विषय : अपने मित्र को क्रिकेट का कप्तान बनने के लिए बधाई पत्र |
प्रिय मित्र कृष्णा ,
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुम अपने क्रिकेट टीम के कैप्टन चुनें गए । इस बात से सबसे ज्यादा खुशी और प्रसंता हुई है | मैंने यह जाकर अपने माता-पिता और अपने सभी दोस्तों को यह बात बताई तुम क्रिकेट टीम के कप्तान बन चुके हो |
यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।
एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारा प्रिय दोस्त ,
गोपाल
hope it's help you a lot
please if you like my answer please give me thanks please
have a great day ahead
स्थान : पटना
दिनांक : 17 मई 2020
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुम अपने क्रिकेट टीम के कैप्टन चुनें गए । इस बात से सबसे ज्यादा खुशी और प्रसंता हुई है तो मुझे । क्योंकि मैं तुम्हारा है प्रिय मित्र और तुम्हारा मार्गदर्शक हूं । मुझे पता है तुम क्रिकेट खेलने में माहिर हो । तुम्हें क्रिकेट की ढेर सारी नॉलेज है । मुझे भी पता था कि तुम्हें कैप्टन चुने जाओगे । और तुम अपनी टीम को अच्छी तरह से लीड कर सकते हो । मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है । तुम हमेशा देखते रहे हो और इस क्रिकेट में भी जीत जाना ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत