your younger sister has got first place in dance competition write a congratulations letter on it in hindi
Answers
Answered by
8
प्रिय बहन,
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम अपने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाई होl मेरी आजकल परीक्षा हो रही है जिसके कारण मैं नहीं आ सकती हूं लेकिन मेरी तरफ से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो l लेकिन मेरी परीक्षा समाप्त होते ही मैं तुम्हारे पास आऊंगी और तुम्हारे लिए बहुत सारा तोहफा लाऊंगी जो जो तुम्हें पसंद है l मेरी छोटी बहन मेहनत करो क्योंकि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है l और मैं चाहती हूं कि हर साल तुम अपनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाव lबस आज के लिए इतना ही lअपना ख्याल रखना l
तुम्हारी प्रिय बहन सोनम
take care
be happy
keep smiling
Attachments:
Similar questions