Yuva ka Videsh ke Prati badhta Munh per nibandh
Answers
पीढ़ी दर पीढ़ी हमें यह दिखाई पर रहा है कि हमारे देश के युवा का आकर्षण विदेश की ओर बढ़ता ही जा रहा है । आजकल कल युवा पीढ़ी को विदेश मै ज़्यादा अवसर दिखाई पर रहे है बल्कि अपने देश मै कम ।
यह समस्या को सुलझाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने काफी योजनाएं निकली है। जिनका असर हमें ज़्यादा तो नहीं पर दिखाई ज़रूर दे रहा है। विदेश मै ज़्यादा विद्यालय व महाविद्यालय के होने से हमारे युवाओं को काफी अवसर मिलते है और वह अपने लिए विदेश जाके पढ़ाई करना सही समझते है जो इशारा देता है कि हमारे देश के कई होनहार छात्रों की कमी हो रही है।जिसकी वजह से हमारे देश की प्रगति पर भी प्रभाव पर रहा है।ना केवल पढ़ाई परन्तु पैसे के लालच मै आकर भी कुछ युवा अपने देश की तरफ से मुंह मोड़ लेते है।
परन्तु काफी युवा ऐसे भी है जो देश मै रह कर ना केवल अपने देश की प्रगति देखते है बल्कि उसका एक महत्वूर्ण हिस्सा भी बनते है।अगर हम भी इन्हीं युवाओं की तरह बने तो युवा का विदेश के प्रति मुंह नहीं होगा ।
Hope it helps!!